मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी नानी के श्रद्धाकर्म में आई 21 वर्षीय महिला का अपहरण कर लिया गया। घटना 30 अगस्त की रात्रि की है। मामले में अपहृता की मां ने एक महिला समेत चार लोगों पर अपनी विवाहित पुत्री का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए एफआईआर के लिए मंगलवार को थाने में आवेदन दिया। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री 29 अगस्त को अपनी नानी के श्राद्धकर्म में आई थी। 30 अगस्त की रात्रि में एक युवक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। मामले में पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...