पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पीलीभीत। बीसलपुर में नानी से कहासुनी के बाद किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घर के कमरे में फंदे पर झूल गई किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक तहसील बीसलपुर के अंतर्गत गांव गुजरौला निवासी राम बहादुर की पुत्री सीमा अपनी नानी के साथ गांव में रह रही थी। रविवार रात को नानी से कुछ विवाद हो गया था। नानी ने किशोरी को डांट दिया। उसके बाद उसने कमरा बंद करके आत्मघाती कदम उठा लिया। दिल्ली में रिक्शा चला रहे हैं उसके पिता राम बहादुर को सूचना दी गई पुलिस को मिली जानकारी के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बीसलपुर पुलिस के मुताबिक परिजनों से जानकारी की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...