हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 21 -- यूपी के आगरा में बेहद दुखद घटना हुई। अपनी नानी के घर रहने आई बच्ची की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि आगरा के खेरागढ़ में गर्मी की छुट्टियों में मां के साथ ननिहाल आई डेढ़ साल की मासूम बच्ची सोमवार सुबह गर्म दूध के पतीले के गिरकर बुरी तरह झुलस गई। परिवार उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया। मंगलवार तक उसका इलाज चला। उपचार के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह की डेढ़ साल की बेटी मां के साथ थाना क्षेत्र के पिपरेठा में मामा के घर आई थी। सोमवार सुबह वह बेड पर खेल रही थी, मां यशोदा सहित अन्य परिजन काम में व्यस्त थे। किसी ने पतीले में दूध गर्म करके ठंडा होने के लिए बेड के नीचे रख दिया। डेढ़ साल की मासूम असंतुलित होकर बेड के नीचे रखे गर्म दूध के पतीले में गिर गई। ...