मेरठ, जून 13 -- गर्मियों की छुट्टी में अपनी नानी के घर आई दो साल की मासूम बच्ची को गांव में रहने वाले नशे में धुत कार चालक ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को लेकर लोग पास के अस्पताल दौड़े, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिजन आरोपी के घर पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता और मारपीट कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है। हसनपुर कदीम निवासी सोहन पाल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी गौतमबुद्धनगर के रामपुर बागड़ में रहती है। गर्मियों की छुट्टी में सोहन पाल की बेटी अपनी दो साल की बेटी शिवि और बच्चों के साथ मायके आई हुई थी। गुरुवार सुबह बच्चे घर के सामने खेल रहे थे। आरोप है कि इसी बीच गांव में रहने वाला सुनील अपनी कार तेज रफ्तार में लेकर आया और शिवि को कार से कुचल दिया। आरोप है कि चालक ...