सीतामढ़ी, जून 1 -- नानपुर। थाना क्षेत्र के चटगौरा गांव में एक नाबालिग लड़की की लाश रविवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में बरामद की गई। मृत लड़की की पहचान आवापुर पुपरी निवासी मो मुस्ताक अंसारी की पुत्री जोहरा रौकाया उम्र 11 वर्ष के रूप में हुई।स्थानों पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी।मृतक अपने नानी के घर चटगौरा आई थी। मृतक के रिश्तेदार चटगौरा के मो सद्दाम ने रविवार की सुबह पुलिस को गुमशुदगी की एक आवेदन दी थी।आवेदन में उसने कहा था कि उसके मामा की लड़की शनिवार को गांव के कुछ महिलाओं के साथ महुआगाछी बाजार गई थी।रात तक जब नहीं लौटी।तो निराश होकर रविवार को सुबह पुलिस को आवेदन दी ।थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से बात कर घटना की जांच की जा रही है।जल्द दोषी की पहचान कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...