नई दिल्ली, अगस्त 6 -- 1993 में रिलीज हुई सुभाष घई की खलनायक को आज 32 साल पूरे हो गए हैं। 6 अगस्त 1993 को आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। लगभग ढाई करोड़ के बजट में बनी खलनायक ने साढ़े बारह करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की तिकड़ी ने सुभाष घई के विजन को बड़े पर्दे पर बखूबी उतारा। संजय दत्त का ग्रे-शेड्स वाला बल्लू, माधुरी दीक्षित की गंगा और जैकी श्रॉफ का ईमानदार पुलिस अफसर - तीनों ने अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म को यादगार बना दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं खलनायक के बल्लू के किरदार के लिए नाना पाटेकर डायरेक्टर की पहली पसंद थे। उन्हें कहानी भी पसंद आई थी। अनिल कपूर भी बनना चाहते थे खलनायक।नाना पाटेकर थे पहली पसंद कम ही लोग जानते हैं कि बल...