प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। ध्रुव शंकर तिवारी शहर के बेनीगंज की रहने वाली चौथी कक्षा की आराध्या और तीसरी कक्षा की अविका मिश्रा बड़े कलाकारों के साथ आने वाली वेब सीरीज में नजर आएंगी। वेब सीरीज 'लालबत्ती से ओटीटी पर पदार्पण करने जा रहे प्रख्यात अभिनेता नाना पाटेकर के साथ दोनों बहनें अहम किरदार में दिखाई देंगी। यह वेब सीरीज दिसंबर के अंतिम सप्ताह में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जबकि दोनों बहनें मशहूर अभिनेता अरशद वारसी अभिनीत फिल्म 'भागवत में भी प्रयागराज का नाम रोशन करती हुईं नजर आएंगी। यह फिल्म 17 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात है कि वेब सीरीज और फिल्म दोनों की शूटिंग वर्ष 2023 के सितंबर-अक्तूबर में एक साथ प्रयागराज में अलग-अलग लोकेशन पर हुई थी। इनके पिता देव मिश्र खुद रंगमंच की दुनिया में पिछले पंद्...