मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में बिहार के समस्तीपुर जिले के दंपती समेत तीन की मौत हुई है। मरने वाले सभी लोग ताजपुर प्रखंड के कोठियां गांव के रहने वाले है। अपर समाहर्ता (आपदा) राजेश कुमार सिंह ने तीनों की मौत की पुष्टि की है। मरने वालों में विजय साह (45), उसकी पत्नी कृष्णा देवी (40) और दंपती की नतिनी सुरुचि कुमारी (11) शामिल हैं। बच्ची सुरुचि मुजफ्फरपुर की निवासी थी जो नाना-नानी के साथ कुंभ स्नान के लिए जा रही थी। लेकिन यह उनका आखिरी सफर बन गया। सुरुचि मुजफ्फरपुर के बरियापुर ओपी के बहादुरपुर की रहने वाली थी। तीनों की मौत की सूचना आते ही गांव में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की चीत्कार से गांव में शोक की लहर फैल गयी। बताया गया है कि शनिवार की आधी रात करीब एक बजे परिजनों को हादसे में तीनों की मौत होने की सूचना मिली।...