समस्तीपुर, फरवरी 16 -- ताजपुर, निज संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया वार्ड सात निवासी विजय साह (45), पत्नी कृष्णा देवी (40) एवं नतिनी सुरुचि कुमारी (15) की अकस्मात मौत हो गई। देर रात मोबाइल पर मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर में मौजूद दो बेटी चीत्कार करने के साथ बेहोश हो गई। चीख पुकार सुन पहुंचे अगल बगल के लोगों ने दौड़कर उसे संभाला। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में काम कर रहे अपने बेटे मुकेश एवं नितेश के बुलावे पर विजय साह अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकले थे। वे ताजपुर से बस से दिल्ली गए। दिल्ली में बेटा के अलावे एक दामाद भी रहते हैं। मुलाकात के बाद बेटा एवं नतिनी सुरुचि के साथ पति पत्नी ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्...