प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के छतौना गांव में जमीन की बिक्री से रोकने की बात को लेकर मारा पीटा गया। गांव के शेर बहादुर यादव का आरोप है कि नानी सिरताजी देवी के बेटे अरविंद कुमार यादव और विशाल यादव उनके नाना रामराज यादव से जमीन का बैनामा करने के लिए कह रहे थे। जब उसकी नानी ने इनकार किया तो दोनों ने गाली देते हुए राड और डंडे से उनकी पिटाई की। नाना रामराज यादव बचाने आए तो उन्हें मारपीट कर नानी का सिर फोड़ दिया। सीएचसी अमरगढ़ से उन्हें जिला मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया है। इस मामले में दोनों पुत्र उनके नाना-नानी को बहुत प्रताड़ित करते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...