रांची, जून 27 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। एनएच 33 पर हीरो शोरूम के पास गुरूवार की शाम अज्ञात ट्रेकर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका 40 वर्षीय सरिता देवी चकला के सरनाटोली गांव की निवासी थी। बताया जाता है कि सरिता देवी विकास बाजार से अपने घर सरनाटोली आ रही थी। हीरो शोरूम के पास वह गाड़ी से उतरकर अपने नाना को आम देने के लिए सड़क पार कर रही थी। हादसे के बाद उसे शास्त्री चौक स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरिता की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में कर दिया गया। पुलिस ट्रेकर का पता लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...