प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- कुंडा, संवाददाता। नाना के अंतिम संस्कार में शामिल होने राजघाट के श्मशान घाट गया युवक गंगा में समा गया। सीढ़ियों पर खड़े होने के दौरान पैर फिसलने से वह गंगा में समा गया। पुलिस गोताखोरों के साथ युवक को खोजने में लगी रही, लेकिन शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के बजहाभीट मोहल्ला निवासी राम लखन गौतम के 70 वर्षीय ससुर रामदीन गौतम निवासी कमंडीचक का निधन हो गया। शनिवार को दोपहर बाद रामदीन का शव अंतिम संस्कार के लिए मानिकपुर के राजघाट स्थित शमशान घाट पर ले जाया गया। अपने नाना के अंतिम संस्कार में शामिल होने को राम लखन का 22 वर्षीय बेटा अजय कुमार गौतम भी गया था। अजय सीढ़ियों पर खड़ा था। अचानक उसका पैर सीढ़ी पर फिसला और वह गंगा में समा गया। युवक को गिरते देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना...