संवाददाता, जून 16 -- यूपी के देवरिया में सोमवार की सुबह हादसा हो गया। जिले के बरहज में सरयू नदी में नहाने गए 2 सगे भाइयों सहित 3 युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। तीनों गोरखपुर के रहने वाले थे। वे अपने नाना का जन्मदिन मनाने देवरिया के बरहज गए थे। रविवार की रात नाना के जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने के बाद वे वहीं रुक गए थे। सोमवार की सुबह वे सरयू नदी में नहाने चले गए। इस दौरान वे अचानक डूबने लगे। आसपास मौजूद नाविकों ने उन्हें देखा तो बचाने की कोशिशों में जुट गए। तीनों को बड़ी मुश्किल से नदी के बाहर निकाला गया। लोग उन्हें लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर गए जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। रविवार की रात देवरिया के बरहज नगर के पटेल नगर के रहने वाले तुफानी बांसफोर का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए गोरखपुर...