कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर। राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नानाराव पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली छात्रों, स्काउट, जनप्रतिनिधियों, सांस्कृतिक संस्थाओं, समाजसेवियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ वंदेमातरम् का गायन किया। साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में इस गीत की प्रेरक भूमिका को भी याद किया गया। कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक सरोज कुरील, विधायक सुरेंद्र मैथानी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, उप्र विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुरेंद्र अवस्थी, डीसीपी रवींद्र कुमार, डीसीपी श्रवण कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन, एसडीएम सदर अनुभव सिंह, एडीएम वित्त डॉ. विवेक चतुर्वेदी, एडीएम सिटी डॉ. राज...