सीतामढ़ी, फरवरी 23 -- नानपुर। थाना क्षेत्र के कौड़िया रायपुर स्थित पीएनबी के सीएसपी में बीते दिनों हुई 4.5 लाख रुपये की लूट में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घटना के सात दिनों के अंदर ही लूटकांड में शामिल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, लूटे गए मोबाइल, लूट की रकम का 37 सौ रुपए नकद और आरोपी के 5 मोबाइल जब्त किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी मनीष बैठा, रोहित कुमार उर्फ छोटका, रुपेश कुमार, ऋतिक कुमार उर्फ ऋतु चौधरी, समर कुमार, मृत्युंजय सहनी और विजय भगत के रुप में की गई। इसकी जानकारी नानपुर थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को पीएनबी के सीएसपी से बाइक सवार तीन बदमाशों 4.5 ला...