सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- नानपुर। नानपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 10 में नवविवाहिता की हत्या कर आनन-फानन में लाश जलाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार की है। देर से सूचना मिलने पर मृतका फूल कुमारी (21 वर्ष) के भाई झब्बू मंडल के लिखित शिकायत पर बुधवार को थाने में एफआईआर की गई है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते मृतका के सास व ससुर नानपुर दक्षिणी पंचायत निवासी शर्मीला देवी और सुरेन्द्र साह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना के बाद से मृतका का पति फरार हो गया है। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि मृतका पुपरी थाना के झझिहट निवासी गोरख मंडल की पुत्री थी। भाई के बताए अनुसार, उसकी बहन ने अप्रैल में प्रेम विवाह किया था। इससे पहले काफी दिनों तक भागकर इधर-उधर रहे। 19 सितंबर को उसकी बहन अपने बड़ी बहन के घर गई थी। वहां उसने बहन से बताई कि सस...