सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- नानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोहनी गांव में रविवार की सुबह एक 14 वर्षीया किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मोहनी निवासी नियोजित शिक्षक यूसुफ सिद्दीकी की पुत्री दरखाना साबरीन के रूप में हुई। किशोरी का शव घर के कमरे से बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि, परिजन अपने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतका के नाक से खून निकलने और गर्दन के दोनों ओर चोट के निशान पाए जाने की बात सामने आई है। इन निशानों को देखते हुए परिजन मौत को संदिग्ध बताते हुए पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप ...