हापुड़, सितम्बर 24 -- थाना किठौर क्षेत्र के गांव बडोली निवासी युवक पर गढ़ के नानपुर गांव में जानलेवा हमला किया गया। बाइक सवार तीन हमलावरों ने बाल कटवाने आए युवक को दहशत में डालने के लिए नाई की दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गोलियों की आवाज से गांव और मेरठ मार्ग पर अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार बडोली निवासी शिवम बुधवार को नानपुर गांव में नाई की दुकान पर बाल कटवाने आया था। कुछ ही देर बाद उसके ही गांव के तीन युवक बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और वहां पहुंचते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। ग्रामीणों ने बताया कि हमलावरों ने करीब छह राउंड फायरिंग की और बाइक लेकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट ग...