बहराइच, जुलाई 6 -- नानपारा / बलहा, संवाददाता । नानपारा कस्बे में रविवार शाम शिया समुदाय के यौमे आशूरा के जुलूस के दौरान एक दरोगा के अमर्यादित व्यवहार पर लोगों में आक्रोश हो गया। एडीएम लालधर यादव, सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह ने समझा बुझा, तीन दिन के भीतर कार्रवाई के आश्वासन पर 45 मिनट बाद जुलूस आगे बढ़ा। शिया समुदाय का रविवार शाम लगभग 6:30 बजे यौमे आशूरा का जुलूस निकाला जा रहा था। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था। इसी दौरान शिया समुदाय हाथ में अपने धर्म गुरु के पोस्टर को हाथ में लिए कमा, जंजीर से मातम कर रहे थे । समुदाय क़े मुस्तफ़ा अली व अरशद सिद्दकी ने राजा बाजार उपनिरीक्षक पर आरोप लगाते हुए बताया कि उपनिरीक्षक ने कमा को हथियार प्रदर्शन व धर्म गुरु को लाठी से धकेल दिया । जिससे नाराज शिया समुदाय गली के पास प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूच...