लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- सिंगाही, संवाददाता। कस्बे में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को दो मैच खेले गए। दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। इनमें नानपारा और सिंगाही की टीमें एक-एक गोल से ही जीत पाईं। पहला मैच शाइनिंग स्टार क्लब सिंगाही और डीएफएम सिंगाही के बीच खेला गया। खेल की शुरुआत के छठें मिनट पर शाइनिंग स्टार के खिलाड़ी हुमेर ने एक गोल किया। फिर पूरे मैच के दौरान दोनों टीमें गोल करने के लिए संघर्ष करती रहीं लेकिन गोल नहीं कर सकीं। यह मैच शाइनिंग स्टार ने 1-0 से जीत लिया। नानपारा वर्सेज शाहजहांपुर के दूसरे मुकाबले में भी खेल के पांचवें मिनट में नानपारा के खिलाड़ी अरशद ने एक गोल दागा। इस मैच में भी इसके बाद भरसक प्रयास करने के बावजूद दोनों में से किसी टीम को गोल करने में कामयाबी नहीं मिली। नानप...