रामगढ़, अक्टूबर 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव की शुरुआत रामगढ़ में श्रद्धा और उल्लास के साथ गुरुवार को हुई। सुबह शहर की गलियां "नाम मिले ता जीवा नानक नाम मिले ता जीवा" और "कल तारण गुरुनानक आया" जैसे मधुर शबद-कीर्तन से गूंज उठीं। प्रभात फेरी का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से किया गया, जिसकी अगुवाई सरदार गुरजोत सिंह सैनी ने निशान साहिब लेकर की। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, फॉरेस्ट गली होते हुए जायसवाल कॉलोनी पहुंची, जहां माता महेंद्र कौर अरोड़ा के आवास पर श्रद्धा भाव से साध-संगत का स्वागत किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से माता गुरु शरण कौर कालरा ने माता महेंद्र कौर अरोड़ा को सिरोपा देकर सम्मानित किया। पू...