मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सच्चाई, करुणा और एकता के साथ जीना ही परमात्मा की सही अराधना है। गुरु नानक देव जी का यह संदेश आज भी प्रासंगिक है। उनकी शिक्षा समाज में व्याप्त कुरीतियों से लड़ने और एक बेहतर समाज की स्थापना करने के लिए प्रेरित करती हैं। यह बातें सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कही। उपप्रधानाचार्य अमन कुमार सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज में समानता, प्रेम तथा भाईचारे का संदेश दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य अमन कुमार सिंह, बालिका खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या राखी कुमारी, प्राथमिक खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या सुजीता कुमारी ने संयुक्त रूप से गुरु नानक देव जी की तस्वीर पर पुष्पार्चन एवं दीप...