कन्नौज, नवम्बर 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नानक आया, गुरु नानक आया, कलि तारण गुरु नानक आया, कलिजुग बाबे तारिया सतिनाम पढि़ शबद कीर्तन के साथ गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया। यहां लोगों ने लंगर प्रसाद भी छका। इस अवसर पर गुरुद्वारे के ग्रंथी अरुण सिंह ने नागन होआ घर बसा सबद हमें पयो जाए, नानक सदा सोहागढ़ी जिन ज्योति जोत समाए, सतगुरू नानक परगटया मिटी धुंध जग चानण होय शबद कीर्तन के साथ गुरु नानक देव जी की महिमा का बखान किया। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा फतेहगढ़, श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी फर्रुखाबाद के प्रधान सरदार सूर्य प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा वह सर्वशक्ति संपन्न ईश्वर स्वरूप रहे। उन्होंने सबसे बड़ा उपदेश यही दिया कि सत्य सबसे ऊंचा है, लेकिन सच्चा आचरण उससे भी ऊंचा है। गुरु नानक जी ने अपने अनुयायियों ...