रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- नानकमत्ता, संवाददाता। भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 10.68 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने नानकसागर जलाशय को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने, साधुनगर को सिडकुल से जोड़ने के लिए कैलाश नदी पर पुल निर्माण सहित सात घोषणाएं कीं। शनिवार को गुरुनानक इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने 967.98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता भवन का शिलान्यास और नगर पंचायत नानकमत्ता के एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भवन...