देहरादून, अक्टूबर 30 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। रायपुर रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारे में सेवादारों के दो पक्षों के बीच मारपीट में रायपुर थाना पुलिस ने क्रास मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा में मारपीट और धारदार हथियार से हमले का आरोप है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर मामले में जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि एक पक्ष से सुखचैन सिंह ने तहरीर दी। बताया कि वह गुरुद्वारे में 13 वर्षों से रागी के रूप में सेवा कर रहे हैं। आरोप लगाया कि बीते 24 अक्तूबर की शाम साढ़े छह बजे वह अपने विश्राम रूम में थे। तभी अमृतपाल सिंह उर्फ अम्बा, गुरनाम सिंह, रनवीर सिंह उर्फ मखनी, करन सिंह अन्य 10-12 अज्ञात लोग उनके कक्ष में आ घुसे। आरोपी गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने लगे। विरोध किया तो आरोपियों ने सुखचैन और रागी का कार्य सीख रहे नाबालि...