कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। मूल नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक चौथे गुरु नानक श्री गुरु रामदास जी का पावन प्रकाश पर्व गुरुवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रतनलाल नगर में मनाया गया। कीर्तनीय जत्थों ने संगत के दर्शन किए और गुरु रामदास रखो सरनाई शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया। कथा वाचक ने गुरु रामदास जी के जीवन के बारे में संगत को बताया। इस अवसर पर लंगर की सेवा भी की गई। यहां मुख्य रूप से गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार रविंद्र सिंह अरोड़ा, प्रितपाल सिंह जी भाटिया, हरजीत सिंह भाटिया, त्रिलोक सिंह, रविंद्र सिंह, आनंद अमन सिंह, योगेश सचदेवा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...