रुद्रपुर, जनवरी 15 -- खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा नानकमत्ता विधान सभा क्षेत्र के लिए घोषणा करने पर नानकमत्ता के पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा ने आभार जताया। प्रेम सिंह राणा ने नानकमत्ता में बालाजी मंदिर के सौंदर्यकरण एवं भवन हेतु एक करोड़,ब्रह्मदेव मंदिर लोहिया पुल सौंदर्यकरण एवं पुनर्निमाण हेतु एक करोड़,देवभूमि धर्मशाला में कक्ष एवं हॉल निर्माण हेतु एक करोड़, सुनखरी, किशनपुर, बरकी डाडी, कैथूलिया टुकड़ी मार्ग 12 किलोमीटर हॉटमिक्स करने की मांग की थी जिसकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा कर दी है।भाजपा पूर्व जिला मंत्री भुवन जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की विकासपरक सोच से नानकमत्ता और खटीमा सहित उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हो रहा है जिससे जनता लाभान्वित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...