रुद्रपुर, जून 11 -- नानकमत्ता के सड़ासड़िया से 14 वर्षीय किशोरी बिना बताए घर से लापता हो गयी। किशोरी की मां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री छह जून को बिना बताए घर से चली गई है। रिश्तेदारों में भी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिली। पुलिस ने किशोरी के लापता होने पर मंगलवार को गुमशुदी दर्ज की है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि किशोरी को खोजने के लिए पुलिस टीम गठित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...