रुद्रपुर, जुलाई 11 -- नानकमत्ता। नगर पंचायत की ओर से नानकमत्ता में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना की अगुवाई में नगर पंचायत की ओर से सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान चलाया गया। वार्ड दो गढ़ी पट्टी में चले अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट्स ने भी भागीदारी की। लोगों ने स्वच्छता के लिए कूड़ा पर्यावरण मित्र को देने आसपास साफ सफाई रखने, डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी। गढ़ी पट्टी में बनाए गए कंपोस्ट पिटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि गड्ढों का सही उपयोग हो रहा है। बाद में स्वयंसेवकों की अलग-अलग टीमें बनाकर घर-घर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। लोगों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने, कंपोस्ट बनाने, साफ-सफाई बना...