रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- नानकमत्ता। जिला पंचायत ने नगर के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण कर बनाई गई 10 दुकानों के मलबे की नीलामी कर 31,500 रुपये में बेच दिया। दो महीने पूर्व ध्वस्त की गई दुकानों के मलबे पर अतिक्रमणकारी ने टिन शेड डालकर पुनः कब्जा करने का प्रयास किया था। जिला पंचायत के कार्याधिकारी हरिमोहन के नेतृत्व में शनिवार को नीलामी आयोजित की गई, जिसमें सिसईया के खलीक अहमद ने सबसे अधिक बोली लगाई। नीलामी के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और अस्थाई टीन शेड को भी ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर अभियंता, राजस्व व संपत्ति कर अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...