रुद्रपुर, जुलाई 11 -- नानकमत्ता, संवाददाता। पुलिस ने 45 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास 8000 रुपये नेपाली मुद्रा भी बरामद हुई। पुलिस ने प्रयुक्त बाइक भी सीज की है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मच्छी झाले से बिसौटा को जाने वाली पक्की सड़क पर गुरुवार को चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोका तो वह भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपी बाइक चालक सुखदेव सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी बिजली कॉलोनी, सिद्धा नवदिया और दूसरा सवार तेज सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी कंचनपुर ब्रह्मदेव, जिला-कंचनपुर, नेपाल के पास से स्मैक बरामद हुई। तेज सिंह के कब्जे से 6.65 ग्राम स्मैक और सुखदेव सिंह उपरोक्त के कब्जे से 38.47 ग्राम स्मैक मय पन्नी बरामद हुई। पूछताछ में तेज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह नेपाली ना...