रुद्रपुर, मई 14 -- नानकमत्ता। श्री खाटू श्याम जी के तृतीय भव्य संकीर्तन वार्षिक महोत्सव पर बुधवार को नगर में धूमधाम निशान यात्रा निकाली गयी। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई। भक्तजन लाल नीले पीले ध्वज लेकर श्याम का गुणगान करते चल रहे थे। निशान यात्रा पर श्री खाटू श्याम जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। हारे के सहारे की जय, खाटू नरेश की जय के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। पूरा शहर में भक्ति का माहौल बना हुआ था। निशान यात्रा के दौरान बाबा के भक्तों ने सटाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। निशान यात्रा श्री जगदम्बा मंदिर से शुरू होकर सितारगंज मार्ग धार्मिक डेरा कार सेवा मार्ग गुरुद्वारा मार्ग खटीमा मार्ग पर होते हुए जागरण स्थल पर समापन हुआ। यहां जग प्रवेश वत्स, अनूप गुप्ता, मनोज गर्ग, रितेश गुप्ता, गौरव वर्मा, महेश गोयल...