रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- नानकमत्ता, संवाददाता। सितारगंज क्षेत्र की दो किशोरियों को एक युवक नानकमत्ता ले गया। दोनों किशोरियां मंगलवार सुबह घर से आवासीय विद्यालय जाने के लिए निकली थीं। संदिग्ध परिस्थितियों में दिखने पर स्थानीय लोगों ने उनसे पूछताछ की और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद किशोरियों के पिता ने नानकमत्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दोपहर में सूचना मिली कि स्कूल ड्रेस में दो किशोरियां नानकसागर जलाशय के पास एक युवक के साथ हैं। बताया गया कि वे कपड़े बदलने के लिए एक झोपड़ी में गई थीं। इसी दौरान कुछ संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। झोपड़ी स्वामी को धमकाने की बात पर मौजूद महिलाओं ने स्पष्ट किया कि किशोरियों ने स्वयं कपड़े बदलने के लिए झोपड़ी में प्रवेश का अनुरोध किया था। किशोरियों के पिता ने तहरीर में बताया कि दोनों आवासीय विद्याल...