रुद्रपुर, मई 12 -- नानकमत्ता। नानकमत्ता पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। प्रतापपुर क्षेत्र में कच्ची खमरिया के पास देवहा नदी के किनारे कच्ची शराब बनाने वाली चार भट्ठियों को नष्ट किया। यहां शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लिया। मौके पर करीब 10 हजार लीटर लहन को नष्ट किया। रविवार को एसओ उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गए। एसओ ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ व शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। स्मैक तस्करों को भी लगातार पकड़ा जा रहा है। तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...