रुद्रपुर, मई 1 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता पुलिस ने बुधवार को एक निर्धन कन्या का विवाह कराया। शादी का सारा खर्च पुलिस ने स्वयं वहन किया। नानकमत्ता निवासी माया नानकमत्ता थाने में पुलिसकर्मियों का भोजन तैयार करती हैं। माया को निर्धनता के कारण पुत्री के विवाह की चिंता सता रही थी। बेटी का विवाह तय हो गया। माया ने अपनी परेशानी एसओ उमेश कुमार व पुलिसकर्मियों को बताई। पुलिसकर्मियों ने माया को भरोसा दिया कि वह हर संभव मदद करेंगे। नानकमत्ता पुलिस ने शादी का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया। बुधवार को माया की पुत्री की बारात आयी। पुलिस ने बैंक्वेट हॉल बुक कराया। वहां सजावट से लेकर खाने की सारी तैयारियां नानकमत्ता पुलिस की ओर से की गईं। पुलिसकर्मियों ने बारातियों का स्वागत भी गर्मजोशी से किया। पुलिसकर्मियों ने कन्या को जरूरी घरेलू सामान और वस्त...