रुद्रपुर, फरवरी 22 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता पब्लिक स्कूल को अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु में शनिवार को पर्यावरण शिक्षा के लिए विप्रो अर्थियन अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इससे पहले 2023 में भी नानकमत्ता पब्लिक स्कूल को वेस्ट पर काम करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया था। शनिवार को बेंगलुरू में नानकमत्ता पब्लिक स्कूल के संस्था अध्यक्ष चंद्रशेखर अटवाल, नेचर साइंस इनिशिएटिव के रिद्धिमा और मुकेश को अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर अनुराग बहर और विप्रो फाउंडेशन के ट्रस्टी पीएस नारायण ने पुरस्कार दिया। उत्तराखंड ने दूसरी बार यह अवॉर्ड जीता है। दो साल तक लगातार सस्टेनेबल मेंस्ट्रुएशन पर काम करने वाली पांच छात्राओं शीतल, जिया, अदिति, हर्षिता और अंजलि की टीम को देहरादून स्थित पर्यावरण शिक्षा के लिए काम करने वा...