रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- नानकमत्ता। राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में 10 पदों के लिए 10 नामांकन पत्र बिके। सभी 10 पदों के लिए एक-एक दावेदार ने नामांकन पत्र खरीदा। चुनाव अधिकारी ममता सुयाल ने बताया कि मंगलवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष छात्रा, उपाध्यक्ष सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, संकाय प्रतिनिधि कला, संकाय प्रतिनिधि विज्ञान, सांस्कृतिक सचिव पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। बताया जा रहा है कि सभी पदों के लिए सहमति बन गई है। सभी पदों में निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। बुधवार को नामांकन पत्र भरे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...