रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- नानकमत्ता, संवाददाता। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को 10 पदों पर नामांकन हुए। सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने से पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। अध्यक्ष पद पर जगदीश सिंह, उपाध्यक्ष (छात्रा) पर शीतल राना, उपाध्यक्ष पर रोहित कुमार, सचिव पर सूरज नाथ गोस्वामी, संयुक्त सचिव पर नितिन राना, कोषाध्यक्ष पर तरुण चौहान, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर युवराज सिंह, संकाय प्रतिनिधि (कला) पर कपिल सिंह राना, संकाय प्रतिनिधि (विज्ञान) पर रेनू जोशी और सांस्कृतिक सचिव पद पर अनीता भट्ट निर्विरोध निर्वाचित होंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ममता सुयाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को होगी, जिसक...