रुद्रपुर, जून 23 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता में सोमवार को आयोजित भाजपा की रायशुमारी में तीन जिला पंचायत की सीटों पर छह लोगों ने दावेदारी की। पर्यवेक्षकों के समक्ष दावेदारी की। वहीं वरिष्ठ पदाधिकारियों से रायशुमारी की गई। पर्यवेक्षक पूर्व मेयर रामपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, अनिल चौहान ने वरिष्ठ पदाधिकारियों से राय जानी। यहां ऐचता सीट पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल, पवन राणा, भूपेंद्र सिंह, जगदीश बगौरिया ने दावेदारी की। डोहरा एसटी आरक्षित सीट पर एकमात्र दावेदारी ओम प्रकाश राणा ने की। जबकि बिडौरा ओबीसी के लिए आरक्षित सीट पर करमजीत सिंह ने दावेदारी की। यहां पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, विकास गुलाटी, वरुण अग्रवाल, जगदीश जोशी, सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। इससे पूर्व, भाजपा कार्यक...