गाजीपुर, दिसम्बर 11 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मऊ-दुल्लहपुर और मऊ-खुरहट रेलमार्ग के मध्य में पैच दोहरीकरण की कमीशनिंग के लिए प्री-नानइंटरलॉक और नान इंटरलॉक कार्य चल रहा है। इसके चलते मऊ जंक्शन से गुजरने वाली 48 ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। कुछ ट्रेनें बदले रास्ते से चलाई जा रही हैं। मऊ से 12 और 16 दिसंबर को चलने वाली मऊ आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (22539) मऊ के स्थान पर औड़िहार जंक्शन से चलाई जाएगी। आनंद विहार टर्मिनस से 10, 13 और 17 दिसंबर को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस (22540) मऊ नहीं जाएगी। ये ट्रेनें औड़िहार जंक्शन में यात्रा समाप्त करेगी। दादर से 14 और 16 दिसंबर को चलने वाली दादर-गोरखपुर स्पेशल (01027) पूर्व में सूचित गाजीपुर सिटी के स्थान पर औड़िहार में यात्रा समाप्त करेगी। गोरखपुर से 16 और 18 दिसंबर को चलने वाली...