बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- नानंद में प्रगति यात्रा की तैयारी का मंत्री ने लिया जायजा फोटो: 14नालंदा01: प्रगति यात्रा की तैयारी का नानंद में शुक्रवार को जायजा लेते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व डीएम शशांक शुभंकर। नालंदा, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 20 फरवरी को नालंदा आयेंगे। प्रशासन की ओर से उनके आने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने महादलितों के लिए बनाये गये क्लस्टर, जीर्णोद्धार किये गये तालाब तथा पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने डीएम शशांक शुभंकर को अन्य जगहों पर भी महादलितों के लिए प्रकार का प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया। जायजा लेने के बाद मंत्री ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। उनके नेतृत्व में बिहार तेजी से प्...