नवादा, मई 13 -- अकबरपुर, निसं। प्रखंड की कुलना पंचायत अंतर्गत नाद गांव में 6 करोड़ की लागत से विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। यह जानकारी विधायक नीतू सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होने से ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र के लिए ऊर्जा मंत्री के पास प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है और नाद गांव में भूमि चिन्हित भी कर लिया गया है। इस उप केंद्र के निर्माण होने से 20 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि फतेहपुर, नेमदारगंज फीडरों पर लोड अधिक रहने के कारण विद्युत कटौती की समस्या हमेशा के लिए बनी रहती थी। लेकिन इस उप केंद्र के निर्माण हो जाने से सारी समस्याएं स्वत: दूर हो जाएगी। यह ...