मधेपुरा, मई 25 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।अरार थाना क्षेत्र से नाद का पानी फेंकने को लेकर दो पक्षों में गालीगलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में दोनों पक्षों से कई लोग जख्मी हो गए। मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है। घटना टेमाभेला पंचायत के परसाहा वार्ड 10 की बतायी गयी है। एक पक्ष के धीरेंद्र कुमार ने पड़ोसी बिंदल मुखिया सहित उसके परिवार के 6 लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष के बिंदल मुखिया ने धीरेंद्र यादव सहित उसके परिवार के तीन सदस्यों पर गालीगलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...