आरा, नवम्बर 15 -- आरा, हि.सं.। जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शुक्रवार की रात रास्ते में मवेशी बांधने और नाद का गंदा पानी फेंकने को विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। उसमें दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में एक पक्ष के सलेमपुर गांव निवासी रामाकांत यादव, उनकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्री छोटी कुमारी, पिता जीउत यादव एवं भतीजी नेहा कुमारी, जबकि दूसरे पक्ष के उसी गांव के रामाशंकर यादव, उनके पुत्र अजय यादव और संजय यादव शामिल हैं। एक पक्ष की अजय यादव ने बताया कि रामाकांत यादव द्वारा रास्ते में ही मवेशी बांधी जाती है। नाद भी बना रखा गया है। उनकी गाय आने-जाने को सिंग से मारती है। उनके द्वारा उसे हटाने के लिए कहा गया, तो तीनों बाप-बेटों की लाठी डंडों से पि...