काशीपुर, नवम्बर 14 -- जसपुर। सत्र शुभारंभ के बाद एकत्र हुए गन्ने से नादेही चीनी मिल में पेराई शुरू कर दी है। मिल चलने से किसान प्रसन्न है। वह लगातार अपना गन्ना मिल में ला रहे है। जानकारी के अनुसार, बीते 12 नवंबर को चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया था। मिल प्रबंधक सीएस इमलाल ने फैक्ट्री का मुआयना कर कारखाने को चालू कराया। जहां उन्होंने कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। वहीं, पचास हजार कुंतल की पर्ची जारी कर किसानों से जल्द ही गन्ना मिल को देने को कहा है। जीएम के अनुरोध पर मिल में किसान गन्ना लेकर पहुंचे। शुक्रवार को सुबह सात बजे मिल को शुरू कराकरपेराई कार्य शुरू कर दिया गया है। जीएम सीएस इमलाल ने बताया कि मिल में नये बॉयलर और टरबाइन लगाई है। किसानों से गन्ना जल्द लाने को कहा गया है। समय से पूरा गन्ना मिला तो मिल अपने लक्ष्य क...