रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ करने से पहले की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। अधिशासी निदेशकों ने बताया कि नादेही चीनी मिल में 12 नवंबर, किच्छा चीनी मिल में 16 और बाजपुर चीनी मिल में 17 नवंबर से पेराई सत्र शुरू होगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी निदेशकों को मिलों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और गन्ना क्रय केंद्रों में समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही किसानों की सुविधा के लिए शिकायत निवारण डेस्क और ठंड के समय अलाव की व्यवस्था की जाए। डीएम ने घटतौली पर सख्त रुख अपनाते हुए एसडीएम को नियमित औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नत गन्ना ...