काशीपुर, नवम्बर 8 -- जसपुर, संवाददाता। नादेही चीनी मिल का पेराई सत्र 12 नवंबर से शुरू होगा। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, जिलाधिकारी, गन्ना सचिव, एमडी एवं गन्ना आयुक्त भी मौजूद रहेंगे। मिल के महाप्रबंधक सीएस इमलाल ने बताया कि गन्ना मंत्री से वार्ता के बाद 12 नवंबर को पेराई सत्र शुरू करने का निर्णय लिया गया है। मिल परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं। मिल कर्मियों के साथ बैठक कर संचालन संबंधी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की सुविधा और मिल के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...