नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नादिन डी क्लर्क की 84 रनों की धुआंधार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने गुरुवार, 9 अक्टूबर को भारत के खिलाफ हुए आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। एक समय ऐसा था जब साउथ अफ्रीका 253 रनों की चेज में 81 पर ही अपने 5 विकेट खो चुका था, इसके बाजवजूद टीम ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के दम पर जीत दर्ज की। मैच के बाद नादिन ने बताया कि टीम का प्लान मैच को अंत तक ले जाने का था, उनका भरोसा था कि आखिरी 5 ओवर में अगर 10 रन प्रति ओवर भी चाहिए होंगे तो वह उसे चेज कर सकते हैं। नादियो को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह भी पढ़ें- भारत के नाम दर्ज हुआ WODI के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, SA ने रचा इतिहास नादिन डी क्लर्क ने मैच के बाद कहा, "हां, देखिए, इस समय मे...