अलीगढ़, फरवरी 7 -- फोटो.. -नादापुल से सारसौल चौराहे तक लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण किया शुरू -2026 मार्च से पहले नगर निगम को हैंडओवर होगी सड़क -डिवाइडर व फुटपाथ को छोड़कर 19 मीटर चौड़ी होगी सड़क -नादापुल से सूतमील व सूतमील से भांकरी तक सड़क निर्माण को 99 करोड़ का है बजट -डिवाइडर, ग्रीनरी, लाइटिंग, अंडर तार, सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी सड़क -अगले 20 साल को ध्यान में रखकर कराया जा रहा निर्माण अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता शहर के आउटर की सड़कों की तस्वीर जल्द बदली नजर आएगी। दिल्ली से आने वालों को आउटर पर नजारा देखने को मिलेगा। स्मार्ट सिटी के तहत नादापुल से सूतमील चौराहे तक स्मार्ट रोड का निर्माण शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई डिवाइडर व फुटपाथ को छोड़कर 19 मीटर तय की गई है। सूतमील से भांकरी तक 4...