लखनऊ, फरवरी 8 -- बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे मॉर्निंग रेड के दौरान नादान महल उपकेंद्र के अंतर्गत कटिया लगाकर बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई। आरोप है कि एक हलवाई के यहां कटिया लगाकर बिजली चोरी का वीडियो बनाने के पहले कटिया हटा दी गई। बिजली चोरी का प्रमाण साबित नहीं होने पर मामले को हल्के में निपटा दिया गया। इस दौरान नादान महल के चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एंटी थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई। शुक्रवार को नादान महल के अशर्फाबाद में चार घरों से 14 किलोवाट से ज्यादा की बिजली चोरी पकड़ी गई। दीन दयाल रोड निवासी अनिल कश्यप के घर में एक किलोवाट, जमालुद्दीन के घर में चार किलो वाट, अजय कुमार गुप्ता के यहां 6.152 किलो वाट और शान्ति देवी के घर में तीन किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...